हफ्ता मोहब्बत वाला आज अपने पूरे शबाब पर है और प्यार है कि हर साइज और लुक में मिलता है। इस वैलेंटाइंस डे पर अगर कोई सिंगल है, लेकिन चाहता है कि कोई उसे प्यार करे, उसका अकेलापन दूर करे, उसके साथ घूमे-फिरे, खाए-पिए और बाय करने से पहले आई लव यू भी कह दे, तो क्या ऐसा हो सकता है?
किसी रिश्ते में बंधना भी नहीं, लेकिन सामने वाले से प्यार में पड़ने का मजा भी लेना है… तो इसका एक सीधा-सादा जुगाड़ है। कुछ रुपए खर्च कर किराए पर बॉयफ्रेंड ले आएं, जो कि आज के वक्त में ‘रेंट अ बॉयफ्रेंड’ के नाम से ऑनलाइन मिलने लगा है।
जिसका लोगों को बेसब्री से इतंजार रहता है तो आज हैं वही दिन लोग इस दिन अपने अपने लाइफ पार्टनर को वो हर एक खुशी देने की कोशिश करेगा। इस दिन के हर पल को यादगार बनाने के लिए खाश भी करता है। लेकिन ये दिन यानी वैलेंटाइन डे सभी के लिए एक जैसा नही होता कई सिंगल लोगों के लिए ये दिन सूखे सावन और भरे भादो जैसे ही होता हैा
Read also तुर्की में फिर से एक बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
तो इसी को ध्यान में रखते हुए सिंगल युवाओं की भावनाओ को समझते हुए कुछ अनोखा ट्राई किया है जिस में एक गुरूग्राम के युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर हाथ में लिए अपनी एक फोटे अपलोड की है जिसमें पोस्टर में लिखा है कि बॉयफ्रैंड आन रेंट यानी किराए में प्रेमी चाहिए तो संपर्क करें यदी आप सिंगल हा अकेलापन महसूस कर रहे है तो मुझे किराए पर लेने में शर्म न करें । साथ ही उसने ये भी कहा है कि मैं सिंगल हू तो उसका दर्द मैं समझ सकता हू तो इसी लिए मैने सिंगल लोगों के लिए यह युक्त सोची न ही में मेरे इरादे कॉर्शियल है और न ही सेक्सुअल हैं इसकी वजह एक मात्र है कि लोगों को अकेलेपन से बचाना ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
