प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा मंत्री अभिभावकों, ग्रामीणों व अध्यापकों से ले रही सुझाव

शिक्षा मंत्री

हरियाणा प्रदेश में शिक्षा के स्तर को पहले से बेहतर बनाने के लिए हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने प्रदेश के सभी जिलों में एक विशेष अभियान चलाया है। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के तहत गठित स्कूल प्रबंधन कमेटियों के माध्यम से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की पहल शुरू की है। इस पहल के तहत हर जिले में शिक्षा मंत्री पहुंचकर आंकड़े व सुझाव जुटाएंगी। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों व अध्यापकों से मिलकर प्रदेश की शिक्षा में क्या नए प्रयोग व आयाम स्थापित किए जा सकते है, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसी अभियान के तहत शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा भिवानी के पंचायत भवन में पहुंची तथा जिला स्तरीय स्कूल प्रबंधन कमेटी की मीटिंग ली।

Read Also:  AAP को अलॉट हुआ नया दफ्तर, इस जगह से पार्टी की गतिविधियां होंगी संचालित

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने जिले के विभिन्न स्कूलों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत हरियाणा प्रदेश में शिक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है। नई पहल के तहत हर स्कूल में गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों से जुड़े परिवारों, अभिभावकों व अध्यापकों से बातचीत कर शिक्षा में क्या गुणात्मक सुधार किए जा सकते है, इसको लेकर विचार जाने जा रहे है। साथ ही 2014 से लेकर 2024 के बीच शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव के आंकड़े भी जुटाए जा रहे है।
अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी

Read Also: अदालत ने बढ़ाई केजरीवाल, सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत

शिक्षा मंत्री ने कहा हरियाणा प्रदेश में 14 हजार 500 के लगभग स्कूल है। इनमें अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए तेजी से भर्ती प्रक्रिया चलाई गई है। SSC व HKRM के तहत अध्यापकों की भर्ती की जा रही है। जिन स्कूलों की जर्जर व्यवस्था है, उन स्कूलों में भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही हरियाणा के CM प्रदेश के 125 स्कूलों के नए भवनों का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही शिक्षा मंत्री से जब कांग्रेस द्वारा चलाई गई यात्रा के मुद्दे पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में संविधान तोड़ने व आरक्षण खत्म करने की बात कहकर जनता को बहकाने का काम किया था परन्तु अब जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी।

इसके साथ ही इस मौके पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर, अध्यापक व छात्रों ने बताया कि न केवल स्कूल प्रबंधन समिति से शिक्षा के विभिन्न प्रारूपों के बारे में चर्चा की गई है, बल्कि विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं व अध्यापकों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का भी शिक्षा मंत्री ने निरीक्षण किया है। इन स्टॉलों पर अध्यापकों ने टीचिंग लर्निंग मेथड का प्रदर्शन किया है। इन मेथड से स्कूलों में कैसे प्रभावी व आसान तरीके से पढ़ाया जा सकता है इसको प्रदर्शित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निपुण योजना के तहत भिवानी जिला के 7 ब्लॉकों ने अपनी विभिन्न स्टॉलें लगाई है तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर अपनी प्रदर्शनी की है। वहीं इस मौके पर जिले में बेहतर कार्य करने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों, छात्रों व अध्यापकों को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *