कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक को महिला कांग्रेस ने ‘न्याय की जीत’ करार दिया है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने ‘बेटी बचाओ’ नारे पर तीखा प्रहार करते हुए बीजेपी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
Read Also: उपराष्ट्रपति ने पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह को किया संबोधित
उन्नाव की रेप पीड़िता बेटी के लिए आज का दिन राहत भरा रहा, जिसने सत्ता और सिस्टम की ताकत के खिलाफ लंबी जंग लड़ी है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करने के फैसले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने इसे सत्य की जीत बताया।
अलका लांबा ने कहा”यह फैसला उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जिन्होंने कोर्ट में इस लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश की। सीबीआई की ढीली पैरवी के बावजूद आज सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि नाबालिग बेटी का बलात्कारी और उसके परिवार का हत्यारा जेल की सलाखों के पीछे ही रहेगा।”
प्रेस वार्ता के दौरान अलका लांबा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अलका लांबा ने कहा कि एक तरफ सरकार ‘बेटी बचाओ’ का नारा देती है, तो दूसरी तरफ भाजपा के दागदार नेताओं को बचाने के लिए पूरी मशीनरी लगा दी जाती है।
अलका लांबा ने सवाल उठाया कि बेटियों के खिलाफ अपराध में भाजपा नेताओं को संरक्षण क्यों है? अलका लांबा ने अंकिता भंडारी, हाथरस और बिलकिस बानो केस का भी जिक्र किया।अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने पीड़ित परिवार को कानूनी और आर्थिक समर्थन दिया है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने मांग की है कि ऐसे जघन्य अपराधों में दोषियों को पैरोल या जमानत देने का सिलसिला बंद होना चाहिए।
Read Also: भारत की समुद्री विरासत का पुनर्जन्म, INSV कौंडिन्य पहली समुद्री यात्रा पर निकला, पीएम ने जाहिर की खुशी
वहीं अलका लांबा ने साफ किया कि आगामी बजट सत्र में कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठाएगी और कानून में बदलाव की मांग करेगी ताकि दोषियों को फांसी की सजा मिल सके। बहरहाल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने एक बार फिर न्यायपालिका पर भरोसा जगाया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में ‘बेटी सुरक्षा’ के नाम पर जंग और तेज होने वाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
