कैथल: हरियाणा की कैथल पुलिस ने सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 50-50 हजार रुपए के दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक 36 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आज बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त रोहतक के रिटोली निवासी वेदप्रकाश और हिसार निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार ने आंसर-की गत पांच अगस्त को ही दिल्ली हवाई अड्डे पर आरोपी वेदप्रकाश को दे दी थी तथा इसके लिए एक करोड़ रूपये में सौदा हुआ था।
वेदप्रकाश ने ही आंसर की आगे अन्य परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई थी। उन्होंने बताया कि गत चार अगस्त को हिसार के ओंकार होटल में पेपर लीक कराने के लेकर नरेंद्र द्वारा आयोजित कराई गई मीटिंग में प्रदीप भी शामिल था।
लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस महनिदेशक पंचकुला ने उक्त मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर दो-दो लाख रुपए तथा नौ आरोपियों के लिए 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था।
वेदप्रकाश और प्रदीप की गिरफ्तारी से पूर्व कैथल पुलिस ने दो लाख रुपए के ईनामी अपराधी जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के गुल निवासी मुजफर अहमद खान तथा 50-50 हजार रुपए के ईनामी अपराधी भिवानी जिले के खुशहाल ढाणी निवासी मनोहर तथा माजरा प्यो निवासी नवीन को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है।
आरोपी मुजफर का व्यापक पुछताछ के लिए नौ दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। वेदप्रकाश और प्रदीप को भी शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से वेदप्रकाश का छह दिन और प्रदीप को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
