26 अंगदाताओं ने बचाया 100 से ज्यादा लोगों का जीवन तो AIIMS ने उनके परिवारों को इस तरह दिया सम्मान

अंगदान

World Organ Donation Day: अंगदान एक ऐसा दान है जो किसी व्यक्ति को नया जीवनदान दे सकता है एक व्यक्ति के अंगदान से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है यही वजह है कि अंगदान को महादान भी कहा जाता है। हालांकि आज भी समाज में अंगदान को लेकर लोगों के मन में कई सारे भ्रम मौजूद है ऐसे में इसके प्रति जागरूकता फैलाना अति आवश्यक है। और अंगदान की जागरूकता के लिए दिल्ली का एम्स अस्पताल बीते कई वर्षों से कार्य कर रहा है एम्स अस्पताल के ORBO डिपार्टमेंट ने आम जनता और चिकित्सा पेशेवरों के बीच बड़े पैमाने पर अंग और ऊतक प्रतिज्ञा अभियान और जागरूकता अभियान चलाएं हैं।

Read  Also: Peris Olympic: तीसरा मेडल जीतने से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में चौथे नंबर पर रहीं

इसके साथ ही ORBO ने  BSF के साथ मिलकर अंग और ऊतक दान के लिए संकल्प अभियान चलाया जिसमें बड़ी संख्या में BSF अधिकारियों और जवानों ने अपने अंग और ऊतक दान करने का संकल्प लिया ORBO ने कई स्कूलों में अंगदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किए गए इसके अलावा एम्स के द्वारा 300 रेजिडेंट डॉक्टरों और 435 नर्सिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया और एम्स के द्वारा अंगदान के द्वारा की गई है तमाम पहलों की बदौलत बीते कई वर्षों में एम्स अस्पताल में अंग डोनेट करने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

Read  Also: Eye Care: सावधान! क्या आप भी चलातें हैं लंबे समय तक अंधेरे में फोन, ये गंभीर बीमारियां कर सकती हैं अटैक !

बता दें हर साल 13 अगस्त को ऑर्गन डोनेशन डे मनाया जाता है और इस दिन लोगों को अंगदान करने के लिए जागरूक किया जाता है वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे से पहले एम्स अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें AIIMS अस्पताल में अंगदान करने वाले फैमिली के लोगों को सम्मानित किया गया आज शुक्रवार को लगभग 26 ऐसे अंगदाताओ की फैमिलियो को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में फैली भ्रांतियां को ना देखते हुए अंगदान का फैसला लिया इन अंगदातों के बदौलत आज सैकड़ों लोगों का जीवन बच सका और वह लोग नया जीवन जी रहे है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *