Jammu Kashmir Voting: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की श्रीनगर (Srinagar) लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) के लिए मतदान (Voting) जारी है। यहां 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी कतारे लगी हुई हैं।
Read Also: Fourth Phase Voting: बिहार की 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से 2019 में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर (Kashmir) में ये पहला चुनाव (First Election) हो रहा है। श्रीनगर (Srinagar) में 17.48 लाख मतदाता (Voter) हैं, जिनमें श्रीनगर (Srinagar), गांदरबल (Ganderbal), पुलवामा (Pulwama), बडगाम (Budgam) और शोपियां (Shopian) जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं।
श्रीनगर (Srinagar) में विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता और पूर्व मंत्री आगा रूहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, जबकि पीडीपी ने अपने युवा अध्यक्ष वहीद पारा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं डीपीएपी ने अमीर अहमद भट पर भरोसा जताया है।
Read Also: Fourth Phase Voting: बिहार की 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जम्मू कश्मीर की बडगाम लोकसभा सीट पर भारी सुरक्षा के बीच सोमवार यानी आज 13 मई को वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं। जम्मू कश्मीर से 2019 में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में ये पहला चुनाव हो रहा है। केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर डिवीजन के प्रवासी मतदाताओं के लिए जम्मू में 21, दिल्ली में चार और उधमपुर जिले में एक, खास मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter