दिल्ली कार शोरूम फायरिंग: पुलिस के साथ मुठभेड़ में शूटर ढेर

Delhi Crime: Delhi Car Showroom Firing- Shooter killed in encounter with police, Delhi Police, Delhi Crime News, Delhi Encounter, Tilak Nagar Firing Case, Ajay Goli, Crime News, Bhalaswa Dairy, #delhi, #Encounter, #CrimeStop, #policeman, #shooter, #firing-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: पश्चिमी दिल्ली के कार शोरूम में फायरिंग करने वाले शूटर को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मारे गए शूटर की पहचान अजय उर्फ ​​गोली के नाम से हुई है। ये पुर्तगाल में रह रहे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शार्प शूटर था। पुलिस के मुताबिक जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। Crime News

Read Also: दिल्ली में गुरुवार रहा मौसम का सबसे गर्म दिन ,42 डिग्री के पार निकला पारा

बता दें, अजय मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था। उस पर हरियाणा और दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वो 10 मार्च को सोनीपत के मुरथल में हुई एक व्यापारी की हत्या में भी शामिल था। 6 मई को अजय ने 27 साल के मोहित रिधाऊ के साथ मिलकर तिलक नगर इलाके में सेकेंड-हैंड लग्जरी कार शोरूम पर फायरिंग की थी, जिसमें सात लोग घायल हुए थे।

Read Also: Delhi: चुड़ी लेकर CM केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंची महिलाएं, BJP महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन

शूटरों ने एक नोट छोड़ा था, जिसमें तीन गैंगस्टरों – भाऊ, नीरज फरीदकोट और नवीन बाली के नाम थे। पुलिस ने बताया कि शोरूम के मालिक को इंटरनेशनल नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांग थी। रिधाऊ को कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *