Punjab Fire: पटियाला में कपड़ों की दुकानों में लगी भीषण आग – सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

Punjab Fire

Punjab Fire: पंजाब में पटियाला के एक बाजार में शुक्रवार को आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।फायर ब्रिगेड की पांच टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की।सड़क किनारे दुकानों में आग लगने से आसपास बिजली ट्रांसफार्मरों को भी खतरा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई।

Read also-Boxing :आईबीए ने नाता तोड़कर विस्व मुक्केबाजी से जुड़ा भारत – जानिए पूरा मामला

डीएसपी करनैल सिंह ने कहा, “हमें आग लगने के बारे में पता चला, मैं अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। जैसे ही हम यहां पहुंचे, हमारा बचाव अभियान शुरू हो गया और अग्निशमन दल आग बुझाने का काम कर रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन संपत्ति का नुकसान हुआ है।”आग लगने से दुकान मालिकों को करीब 10 से 20 लाख का नुकसान हो गया है।घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि हमें आग लगने के बारे में पता चला, मैं अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। जैसे ही हम यहां पहुंचे, हमारा बचाव अभियान शुरू हो गया और अग्निशमन दल आग बुझाने का काम कर रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन संपत्ति का नुकसान हुआ है।”

Read also-PM Modi: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के Meditation पर लगाया ये गंभीर आरोप ! गरमाई सियासत

दुकानदार ने बयां किया दर्द

दुकानदार ने आग की घटना पर कहा किसी दुकानदार को पांच लाख का तो किसी दुकानदार  को 10 लाख या 20 लाख का नुकसान हुआ है। दुकान को सारा स्टाक जल गया है और हम अभी भी सोच रहे हैं कि इस नुकसान से कैसे निपटा जाए।चश्मदीद ने आग की घटना पर बयान देते हुए कहा मैं यहां खड़ा था और हमें पता चला कि किसी ने हमारी दुकानों में आग लगा दी है और अफरा-तफरी के बाद सभी दुकानें जलने लगीं। हमें अभी तक पता नहीं चला है कि ये किसने किया और कैसे हुआ।आग

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *