Water Crisis: वीरेंद्र सचदेवा ने क्यों कहा राजधानी में पानी की किल्लत के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार ? जानें

Water Crisis

Water Crisis :बीजेपी दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को दिल्ली में जल संकट के लिए “अरविंद केजरीवाल के किए गए भ्रष्टाचार” को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने कहा कि हरियाणा से छोड़े जाने वाले पानी का दिल्ली सरकार के जरिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।उन्होंने राजधानी की सत्तारूढ़ सरकार और “टैंकर माफिया” के बीच मिलीभगत की ओर भी इशारा किया।दिल्ली बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजधानी में जल संकट को लेकर शुक्रवार को शहर के शहीदी पार्क से सचिवालय की ओर विरोध मार्च निकाला

Read also-Bihar Heatwave: हीट वेव के शिकार दरोगा की इलाज के दौरान मौत, घर में पसरा मातम !

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा दिल्ली में पानी को जो लेकर हाहाकार है वो दिल्ली सरकार के भ्रष्ट प्रशासन का खेल है। अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में पानी का क्राइसिस है। वरना हरियाणा तो 1049 क्यूसेक पानी पूरा दे रहा है जैसे ही पानी दिल्ली आता है वहां से जब डिस्ट्रीब्यूशन शुरू होता है तो 53 प्रतिशत से ज्यादा पानी वहां वेस्ट होता है। वाटर मैनेजमेंट की कोई चीज नहीं है। इन सबको पता था कि मई-जून भयंकर गर्मी पड़ने वाली है। पानी का क्राइसिस आएगा, उसके लिए समर एक्शन प्लान पर काम क्यों नहीं किया।

Read also-Punjab Fire: पटियाला में कपड़ों की दुकानों में लगी भीषण आग – सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

क्यों मार्च के अंतिम सप्ताह में मीटिंग हर साल होती थी इस बार क्यों नहीं की गई। वजीराबाद बैराज जहां 11 साल से सफाई नहीं हुई इतनी-इतनी मोटी गाज जम गई। जहां 93.5 परसेंट पानी स्टोरेज किया जा सकता है। क्यों नहीं किया आपने। क्योंकि आप चाहते नहीं दिल्ली को पानी मिले क्योंकि टैंकर माफिया बढ़ाने का काम, टैंकर माफिया से पैसे खाने का काम, टैंकर माफिया के द्वारा पानी बेचने का काम आप और आपके विधायक करते हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *