Stock Market Scam : राहुल गांधी ने दावा किया है कि चुनावी नतीजो से पहले शेयर बाजार पर सरकार की ओर से की गई टिप्पणी से लाखों खुदरा निवेशकों का नुकसान हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि इससे निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।राहुल गांधी ने इसे शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया और इसकी संसदीय समिति से जांच की मांग की है ।
Read also-कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, CISF महिलाकर्मी ने जड़ा थप्पड़ -जानिए पूरा मामला
राहुल ने कहा कि चुनावी नतीजो से पहले ही पहली बार पीएम गृहमंत्री और वित्त मंत्री की ओर से शेयर मार्केट पर टिप्पणी की गई।राहुल गांधी ने कहा कि, “हमने नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने, गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने स्टॉक मार्केट पर बोलते हुए लोगो को आम निवेशकों को भ्रमित किया। प्रधानमंत्री ने दो-तीन चार बार देश को कहा कि स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने जा रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए कहा गया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमित शाह कहते हैं कि 4 जून से पहले शेयर खरीदें। मोदी कहते हैं कि चार जून को स्टॉक खरीदें। 1 जून को मीडिया झूठे एग्जिट पोल निकालती है। भाजपा को जो आंतरिक एग्जिट पोल था, उसमें उसे 220 सीटें मिल रही थीं। आंतरिक एजेंसियों ने सरकार को 220 से 230 सीटों के मिलने के बारे में बताया था। स्टॉक मार्केट 3 जून को सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और 4 जून को धड़ाम हो जाता है। राहुल गांधी ने कहा, “ये दिखाता है कि कोई न कोई बड़ा घोटाला हो रहा है। हजारों करोड़ रुपये यहां निवेश हुए। स्टॉक मार्केट गिरने के बाद 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ये जो आप देख रहे हैं वह स्टॉक मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान है।
Read also-UP Politics: चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर की ये टिप्पणी ! गरमाई सियासत
राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि पहले इंटरव्यू किए गए। ये अदाणी जी के चैनल को दिए गए। उन पर पहले ही सेबी की जांच बैठी है तो उस पर जांच होनी चाहिए। सरकार के जो फेक इन्वेस्टर हैं और जो विदेशी निवेशक हैं इनके बीच क्या रिश्ता है और अगर रिश्ता है तो इसकी जांच होनी चाहिए। इसे लेकर हमारे पास सवाल हैं। हम इस घोटाले को लेकर जेपीसी की मांग करते हैं। इस पूरे मामले में निवेशकों ने करोड़ों गंवाए हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह क्रिमिनल एक्ट थाबरहाल चुनावी नतीजा आने के बाद जहा नई सरकार की ताजपोशी की तैयारी चल रही है वहीं राहुल गांधी ने शेयर मार्केट में कथित घोटाले का ताजा आरोप लगाकर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
