पहले एम एस धोनी फिर सुरेश रैना…एक के बाद एक भारत दो स्टार क्रिकेट खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कर दी। रैना ने जिस अंदाज में अपने इंस्टाग्राम पर लिखा वो दर्शाता है इन दोनों खिलाड़ियों का याराना।
रैना ने धोनी के संन्यास की खबर पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि माही भाई मैं भी आपके साथ खेलना काफी शानदार था और वो मेरे लिए गौरव का पल था। आपके इस सफर में मैं भी आपके साथ हूं। थैंक्यू इंडिया। जय हिंद!
Also Read- एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कहा अलविदा
रैना का क्रिकेट करियर रिकॉर्ड
रैना ने 30 जुलाई 2005 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी । उन्होंने पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आखिरी बार रैना को 17 जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। रैना ने अपने करियर में तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ा है। रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 की औसत से 768 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर रहा है 120 रन। वहीं टी20 में रैना के नाम 1604 रन हैं जो उन्होंने 78 मुकाबलों में बनाए हैं। उनका टी20 में औसत है 29.16 का और स्ट्राइक रेट है 134.79 का। उनका टी20 में बेस्ट स्कोर है 101 रन। इसके अलावा रैना ने वनडे में भारत की तरफ से 226 मैच खेले जिसमें उनके नाम 5615 रन दर्ज हैं। उनका वनडे में बेस्ट स्कोर रहा है 116 रनों का और उनकी बल्लेबाजी औसत रही है 35.31 की तो स्ट्राइक रेट रहा है 93.51 का।
रैना ने कई मौकों पर एक गेंदबाज के तौर पर भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने टेस्ट में 13, वनडे में 36 और टी20 क्रिकेट में 13 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
