Chandu Champion: एक्टर कार्तिक आर्यन की “चंदू चैंपियन” (Chandu Champion) ने दो दिनों में ही 13.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म प्रोड्यूसरों ने रविवार 16 जून को ये जानकारी दी। फिल्म ने शनिवार 15 जून यानी पहले दिन 5.4 करोड़ रुपये कमाई की थी।
Read Also: किडनी कैंसर इतना खतरनाक? हर साल जा रही है 1.75 लाख लोगों की जान !
बता दें, “एक था टाइगर”, “बजरंगी भाईजान”, “83” और “काबुल एक्सप्रेस” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म मेकर कबीर खान ने “चंदू चैंपियन” को डायरेक्ट किया है। फिल्म शुक्रवार 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। “चंदू चैंपियन” को साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
Read Also: Lunar Standstill: हो सकता है ये अद्भुत कारनामा, जल्द ही आसमान में ठहर सकते हैं चंदा मामा!
प्रोड्यूसरों ने बताया, कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 फीसदी की तेजी दर्ज की है। फिल्म ने दूसरे दिन 7.70 करोड़ रुपये कमाई की। इससे कुल कमाई 13.10 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म “चंदू चैंपियन” का ताना-बाना, भारत के पहले पैरालंपिक गोलमेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी के इर्द- गिर्द बुना गया है। एक्टर कार्तिक आर्यन टाइटल रोल निभा रहे हैं। इसमें उन्हें सैनिक, पहलवान, बॉक्सर, 1965 वॉर वेटरन और एक स्विमर के तौर पर देखा जा सकता है। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
