Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार शाम नई दिल्ली पहुंचीं। और भारत में नई सरकार के गठन के बाद ये पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है।
इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शेख हसीना भी शामिल थीं। पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के बीच समग्र रणनीतिक संबंध बेहतर हुए हैं।
Read Also: लोकसभा चुनाव के सफल समापन के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग
भारत की “नेबर फर्स्ट” नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार है और ये सहयोग सुरक्षा, व्यापार, वाणिज्य, ऊर्जा, संपर्क, विज्ञान और तकनीकी, रक्षा और समुद्री मामलों के क्षेत्रों में फैला हुआ है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों ने हाल के वर्षों में नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद है।
Read Also:PM मोदी ने डल झील के किनारे किया योग, कश्मीरियों संग ली सेल्फी
शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी और दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना का औपचारिक स्वागत भी किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

