राहुल गांधी के बयान से मचा सियासी बवाल, VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में किया प्रदर्शन

Bajrang Dal Protest:

Bajrang Dal Protest: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कुछ दूसरे दक्षिण के संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में की गई टिप्पणी के खिलाफ हरियाणा के भिवानी में विरोध प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की तस्वीर पर स्याही पोत दी और उनका पुतला जलाया।उन्होंने कांग्रेस पार्टी और गांधी के खिलाफ नारे लगाए और उनसे माफी मांगने की मांग की।लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर अपने पहले भाषण में गांधी ने बीजेपी पर बयान दिया था। राहुल ने बीजेपी पर हिंसा करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया था।इस बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्ता पक्ष की ओर से कड़ा विरोध किया गया।

Read also-राहुल गांधी की हिंदुओं पर टिप्पणी से बौखलाई सियासत, बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन किया- जो राहुल गांधी जी ने बयान दिया है वो बिल्कुल अशोभनीय है। मै तो इसमें उनको भी सम्मिलत समझता हूं कि जो उनके पीछे बैठे हुए थे। तथाकथित हरियाणा के मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं। तो उनको भी थोड़ी बहुत शर्म आनी चाहिए कि राहुल गांधी बोल रहे हैं और उसका ये विरोध नहीं कर रहे हैं और साथ दे रहे हैं। इसलिए घोर शब्दों में निंदा करते हैं। लोगों को इसपर जागृत होना चाहिए। ये देश को गृह युद्ध में झोंकने की तैयारी कर रहे हैं। ये बहुत ही निंदनीय है।प्रदर्शनक कर रहे लोगों ने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने 131 साल पहले शिकागो के अंदर भाषण दिया था। उसमें पूरे संसार के अंदर हिंदू समाज की मान्यता करवाई थी। उस पर पानी फेर दिया। मान लिया कि स्वामी विवेकानंद जी गलत थे।”

Read also-Hathras Satsang Stampede: CM योगी ने हाथरस हादसा पर मुआवजे का किया ऐलान,घटनास्थल का करेंगे दौरा

राहुल गांधी के बयान से गरमाई सियासत – लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा; नफरत, नफरत, नफरत; असत्य, असत्य, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होने चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *