Haryana Crime: चोरी के मकसद से घर में घुसा नाबालिग…अकेली लड़की देख किया रेप, जलाया आधा शरीर

Haryana Crime: Minor entered the house for the purpose of chary...raped after seeing a girl alone, burnt half the body, Crime, death, Murder, Gurugram, Haryana, #CrimeStop, #haryana, #HaryanaNews, #Gurugramnews, #Haryanacrime, #haryanapolice, #policeman-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार 5 जुलाई को एक नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या करने और शव जलाने की कोशिश का खुलासा किया है। इस मामले में गिरफ्तार 16 साल के नाबालिग लड़के ने ऐहतियाती हिरासत में घटना बताई। किशोर ने बताया कि हत्या से पहले उसने लड़की से यौन संबंध बनाए थे। पुलिस ने बताया कि किशोर को गिरफ्तार करने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने उसके खिलाफ एक मामले में यौन उत्पीड़न की धाराएं भी जोड़ीं है।

Read Also: 39 साल के हुए एक्टर रणवीर सिंह, बैंड बाजा बारात के साथ की थी करियर की शुरुआत

पुलिस ने कहा कि नौ साल की लड़की को कोने में बैठा हुआ आधा जला हुआ शव मिला। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 107 में हुई। लड़की और किशोर दो अलग-अलग इमारतों में रहते हैं जो परिसर में हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की की मां उस समय नाबालिग लड़के के घर पर थी, मौके का फायदा उठाकर नाबालिग सुबह करीब 11 बजे पीड़िता के घर नकदी और आभूषण चुराने के लिए गया। लड़की ने उसे चोरी करते पकड़ लिया। उन्हें बताया गया कि किशोर ने लड़की को गला घोंटकर मार डाला और घर के मंदिर में रखे कपूर से उसके शव को जलाने का प्रयास किया। पूछताछ के दौरान किशोर ने पहले कहा कि दो चोर घर में घुस आए थे और उसने लड़की की हत्या कर दी, लेकिन बाद में उसने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दो दिन की ऐहतियाती हिरासत के बाद उसे किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के सामने पेश किया गया, जो उसे सुधार गृह भेज दिया।

Read Also: बिहार पर मानसून मेहरबान, वीकेंड की बारिश ने लोगों को किया खुश

बता दें, लड़के ने अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिर में उसने सच्चाई उगल दी। लड़के ने स्वीकार किया कि उसने लड़की का बलात्कार किया और फिर उसका गला घोंट दिया था। फिर उसने गहने चुराकर लड़की की लाश को कपूर से जलाया। उन्होंने कहा कि युवा ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन है और एक ऐप पर 20,000 रुपये से अधिक गंवा दिए थे। कुमार ने कहा, उसने अपने दो दोस्तों से 20,000 रुपये उधार लिए थे और एक जुलाई को रकम चुकाने का वादा किया था। उसने इसी दौरान लड़की के घर से गहने चुरा लिए थे। लड़के का मोबाइल फोन और लैपटॉप हमने बरामद कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) कानून की आठ धारा भी जोड़ दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *