Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अखनूर में सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है क्योंकि लोगों ने सेना को तीन आतंकियों के छुपने की जानकारी दी है। सेना कठुआ-उधमपुर की पहाड़ियों और घने जंगलों में शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन उन आतंकियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने कठुआ में सेना के गश्ती दल पर हमला किया था।
Read Also: गुरुग्राम में करंट लगने से एक महिला की मौत, दो घायल
बता दें, सोमवार को आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए। आतंकी हमले के बाद पुलिस ने 60 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से तीन ऐसे लोग हैं, जिन पर आतंकियों को खाना देने और छुपने के लिए ठिकाना मुहैया कराने के आरोप हैं। सेना ने आतंकियों की तलाश में कठुआ, उधमपुर और डोडा जिलों के पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन को बढ़ाया है।
