42 साल की हुईं प्रियंका चोपड़ा, “पद्मश्री” से हो चुकी हैं सम्मानित

Priyanka Chopra: Priyanka Chopra turns 42, has been honored with "Padmashree". Priyanka chopra birthday, priyanka chopra films, the bluff, these are the films which played an important role, #priyankachopra, #movies, #bollywood, #entertainment, #priyankachoprafans, #HappyBirthdayPriyanka, #bollywoodbirthday, #celebritybirthdays, #priyankachoprafans, #birthdaywishes, #birthdayqueen, #birthdaycelebration-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने गुरुवार यानी की आज 18 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत 2002 की तमिल फिल्म “थमिजान” से की थी। फिर फिल्म “द हीरो, लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई” से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें “अंदाज” फिल्म में उन्हें बेस्ट फिल्म डेब्यूट के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

Read Also: खोवाई में बेटे ने की कुल्हाड़ी से सिर काटकर मां की हत्या

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने ‘7 खून माफ’, ‘बर्फी’, ‘मैरी कॉम’, ‘बाजीराव मस्तानी’, “दिल धड़कने दो”, “अंजाना अनजानी” जैसी फिल्मों से लोगों को अपना दिवाना बनाया। प्रियंका ने 2017 में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ सेठ गॉर्डन की एक्शन कॉमेडी “बेवॉच” में विक्टोरिया लीड्स का रोल प्ले कर हॉलीवुड लाइव-एक्शन फिल्म में डेब्यू किया। प्रियंका को आखिरी बार 12 मई, 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म “लव अगेन” (अंग्रेजी) में देखा गया था।

Read Also: 35 साल की हुईं भूमि पेडनेकर, “दम लगा के हईशा” से हुईं थी फेमस

प्रियंका शादी अमेरिकी सिंगर, म्यूजिशियन और एक्टर निक जोनस से हुई है। इस कपल ने 2022 में बेटी मालती मैरी जोनस को जन्म दिया। उनके काम के लिए उनको कई अवॉर्ड मिले हैं। उन्हें 2016 में “पद्मश्री” से सम्मानित किया गया। उन्होंने 2008 में आई फिल्म फैशन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते। साल 2022 में उन्हें बीबीसी ने 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *