Rain In Delhi: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है।उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच रविवार को दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी । मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया जाएगा ।
Read also-Vicky Kaushal: बैड न्यूज़’ की ओपनिंग हुई दमदार, बॉक्स ऑफिस पर किया 8 करोड़ से अधिक का कारोबार
IMD ने जारी किया अलर्ट – मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि शनिवार 20 जुलाई को NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है ।दिल्ली में शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया । रविवार के बाद अगले दो दिनों के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी। 21 से 24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 25 से 26 जुलाई को गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है
Read also-बदल रही है पृथ्वी के घूमने की गति, जानें आखिर क्या है इस बदलाव का कारण?
दिल्ली में सुधरी हवा की गुणवत्ता – मौसम के अलग अलग कारणों की वजह से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुधरी है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार 19 जुलाई को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता (AQI) सूचकांक 124 अंक दर्ज किया गया । इस स्तर में हवा को मध्यम” श्रेणी में रखा जाता है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 अंक दर्ज किया गया ।
