पाकिस्तान ने आम के सहारे राहुल गांधी समेत इन नेताओं को भेजा प्‍यार का पैगाम

Pakistan mango , Pakistan send mango indian mps , rahul gandhi news , pakistan send mango rahul gandhi , mango diplomacy , pakistan mango diplomacy , mango from pakistan , pakistan high commission , pakistan high commission sent mangoes to Indian MPs , Mohibbullah Nadvi

Pakistan Send Mango Rahul Gandhi: पाकिस्तान के नाम का जिक्र आता है तो हमें आतंकी ही नजर आते है. लेकिन इस बार पाकिस्तान से प्यार का पैगाम देने की कोशिश हुई है.आपको बता दें कि पाकिस्तान के हाईकमीशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत 7 सांसदों को आम से भरे डिब्बे उपहार के रूप में भेजे हैं. इस प्यार भरे पैगाम को लेकर राजनीति की सियासत गरमाई हुई है.बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया है और कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान से आम मिले है.पड़ोसी मुल्क के साथ राहुल गांधी के नापाक रिश्ते है..Pakistan Send Mango Rahul Gandhi

Read also- बांग्लादेश में फैली अशांति और हिंसा के बीच ढाका से दिल्ली पहुंचे भारतीय वर्करों, सुनाई आपबीती

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और तिरुवनंतपुरम सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी आम भेजे गए हैं. समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, संभल सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी को भी पाकिस्तानी उच्चायोग ने गिफ्ट में आम भेजा है. अभी तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Read also- विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर बजरंग पूनिया ने किया ये बड़ा दावा

गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी के पाकिस्तान के साथ नापाक रिश्ते हैं. उन्होंने कहा, “मैं देश को बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता है. पाकिस्तान के दूतावास ने उन्हें आम भेजा है. पाकिस्तान के आम के साथ-साथ उन्हें क्या-क्या चीजें अच्छी लगती हैं, राहुल गांधी को बताना चाहिए. क्या वह पाकिस्तान से मोदी को हटाने के लिए नया मांगने गए हैं. पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *