दिल्ली के अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने निर्माण भवन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Kolkata Rape-Murder Case: Resident doctors of Delhi hospitals protest outside Nirman Bhawan, new-delhi-city-crime,kolkata doctor murder case , rg kar medical college , kolkata Doctor Murder Case Update, rg kar medical college case, FORDA , FORDA news, forda strike, doctor strike, forda strike call off, delhi news, delhi hospital, delhi doctor strike, ,Delhi news, #kolkata, #kolkatanews, #MurderCase, #murders, #crimestop, #KolkataPolice, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #DelhiPolice, #strike-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Kolkata Rape-Murder Case: दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ निर्माण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

Read Also: फिलहाल नहीं कराए जाएंगे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव… CEC राजीव कुमार ने बताई ये खास वजह

बता दें, प्रदर्शनकारी डॉक्टर सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पीड़िता का जो मामला सीबीआई को सौंपा गया है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और चीजें बिल्कुल साफ होनी चाहिए। हमारी दूसरी मांग है कि भविष्य में ऐसी वारदातों से बचने के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि पहले सरकार ने इस एक्ट को लाने का वादा किया था लेकिन आठ साल हो गए हैं और इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।

Read Also: जम्मू कश्मीर में तीन फेज में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 को होगी मतगणना

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि आप सबको पता है, हमें बताने की जरुरत नहीं है कि पश्चिम बंगाल में कितना गलत हो रहा है। एक लड़की के साथ इतनी घिनौनी हरकत हो जाती है और हमें दो दिन के बाद खबर आती है। इससे पहले भी ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं,आज बंगाल में हुआ लेकिन कल भारत के किसी भी कोने में किसी भी लड़की के साथ कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि क्लियर जांच हो और हमें सीपीए एक्ट दिया जाए और सभी हेल्थ वर्कर के लिए क्योंकि जब हम खुद ही सेफ नहीं है और हम किसी को क्या सेफ रख पाएंगे। Kolkata Rape-Murder Case:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *