Entertainment: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की उनके फिल्मों से ज्दाया उनके व्यक्तिगत जीवन की चर्चा होती है। आमिर खान की शादी दो बार हुई। पहली शादी 1986 में उन्होंने रीना दत्ता से की, जिससे उनके दो बच्चे जुनैद और आइरा हैं। दूसरी शादी 2002 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर किरण राव के साथ की। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है, सरोगेसी। आमिर और किरण के रिश्ते में भी कुछ साल बाद खटास आ गई और दोनों ने 2021 में तलाक ले लिया। Entertainment
Read Also: पहली लिस्ट वापस लेकर BJP ने की दूसरी लिस्ट जारी… जानें नए उम्मीदवारों के नाम
रिया चक्रवर्ती ने अपने एक पॉडकॉस्ट में आमिर खान से उनके पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल किए, जिसके जवाब में आमिर खान ने चौंकाने वालीबात कही। Aamir Khan ने कहा कि शादी एक कैनवास है और दो लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे रंगते हैं। रिया चक्रवर्ती के दूसरे चैप्टर में आमिर खान की शादी पर उनकी व्यक्तिगत राय मांगी। इस पर आमिर खान ने कहा कि मेरी दो बार शादी नाकाम रही है। मैं आपसे कुछ नहीं कहूँगा। अकेले रहना मुझे अच्छा नहीं लगता मैं किसी का साथ चाहता हूं। रीना और किरण मेरे निकट हैं, हम एक परिवार जैसे हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी पर भरोसा नहीं है। मैं अपनी जिंदगी पर भरोसा नहीं कर सकता, तो मैं दूसरों पर भरोसा कैसे कर सकता हूँ?
Read Also: सावधान! Ott Subscription में छूट की लालच से हो सकता है बड़ा नुकसान
बातचीत के दौरान रिया ने उनसे पूछा कि क्या वह फिर से शादी करने को तैयार होंगे? जवाब में उन्होंने कहा, मैं अब 59 साल का हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा। इस समय मेरी जिंदगी में इतने रिश्ते हैं कि मुझे मुश्किल लग रहा है। मैं अपने परिवार, जिसमें मेरे भाई-बहन और मेरे बच्चे हैं, उनसे फिर से जुड़ गया हूँ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter