Haryana Politics: हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल, लाडवा से ताल ठोकेंगे CM नायब सिंह सैनी

Haryana Politics: 

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी -कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है।हाल मे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने CEC बैठक की।ऐसे में कयास लगाए जा रहे है जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा और अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ सकते हैं।

Read also-श्री अकाल तख्त साहिब का बड़ा फैसला, सुखबीर बादल को घोषित किया तनखैया

हरियाणा में एक चरण में होगा मतदान  –हरियाणा विधानसभा की कुल  90 सीटें पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इन सभी 90  सीटों पर एक चरण में वोटिंग कराने का फैसला लिया है। 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। वहीं नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है।नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। लोकसभा चुनाव में करनाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम नायब सैनी ने जीत हासिल की थी।उससे पहले मनोहर लाल खट्टर यहां से विधायक रह चुके हैं।हरियाणा के सीएम सैनी अभी करनाल से विधायक हैं।

Read also-झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज, JMM विधायक रामदास सोरेन ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

हरियाणा में कुल 20.1 करोड़ मतदाता – मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में कुल 2.01 मतदाता है।जिनमे से 95 लाख महिलाए है।सूबे में मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है।इसका कार्यकाल का 3 नवंबर को पूरा होगा।पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेजेपी  के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी। हालांकि लोकसभा चुनाव में सीट सहमति को लेकर गठबंधन टूट गया था । हालांकि बाद में बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के दम पर सरकार को बचा लिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *