Weather Update: दिल्ली- एनसीआर में बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट, फिर जमकर बरसेंगे बदरा

Weather Update: Rain continues in Delhi-Noida, will provide relief from humid heat, Delhi weather, Delhi rain, Delhi weather today, Delhi weather information, Delhi weather news, delhi weather, Delhi Weather today, Delhi Weather news, weather forecast, delhi rain, delhi mausam, #delhi, #delhincr, #DelhiWeather, #IMD, #IMDAlert, #mausam, #mansoon, #barish, #rainydays, #rain, #weather, #weatherforecast, #WeatherUpdate, #temperature-youtube-facebook-twitter-amazon-google-weather-totaltv live, total news in hindi

Weather: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तेजी से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए तेज बारिश और तुफान का येलो अलर्ट जारी कया है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है. कई जगहों पर रुक-रुक कर तो कहीं पर लगातार रिमझिम बारिश हो रही है जिससे मौसम (Weather) में काफी बदलाव आ गया है और साथ ही हल्कि ठंड भी बढ़ गई है.

22-23 सितंबर को मॉनसून की विदाई – विभाग की मानें तो आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया था. आने वाले 22-23 सितंबर को मॉनसून की विदाई की तारीख माना जा रहा है हालांकि इससे पहले दिल्ली में तुफान और मूसलाधार बारिश होने की संभावना बनी हुआ है.

Read also- विश्व जल निगरानी दिवस: जानिए जल निगरानी के लिए भारत सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए ?

 

Read also- पेजर कैसे भेजता है बिना सिम या टावर की मदद लिए बिना मैसेज, स्मार्ट फोन की दुनिया में क्यों हो रहा है इसका इस्तेमाल 

भारी बारिश का अलर्ट जारी- मौसम विभाग ने राजधानी के लिए तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग की माने को अगले 24 घंटों में दिल्ली और यहां से सटे कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्कि से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 की स्पीड में तेज हवाएं चल सकती हैं जो लोगों की मुसीबत और बढ़ा सकती हैं. एनसीआर और दिल्ली में 20 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *