Venus Orbiter Mission: केंद्र में एनडीए सरकार ने हाल में एक घोषणा की भारत 1200 करोड़ से अधिक का खर्च करके मंगलयान की तरह ही शुक्र पर एक ऑर्बिटर भेजेगा। चंद्रमा पर फतह करने के बाद भारत का अगला लक्ष्य शुक्र ग्रह पर विजय प्राप्त करना होगा ।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि शुक्रग्रह में भारत लगभग 1.236 करो़ड़ रुपये खर्च करेगा । मार्च 2028 में में इसे लॉन्च किया जाएगा
Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल पहुंचे, हादसे में घायल युवक के परिजनों से की मुलाकात
1960 में सुर्खियों में आया शुक्र ग्रह-आपको बता दें कि शुक्र ग्रह पृथ्वी के सबसे निकट गृह है । वैज्ञानिक इस ग्रह पर कई प्रकार की रिसर्च करके दुनिया में नया आयाम स्थापित करना चाहते है। इस परियोजना को इसरो में प्रचलित स्थापित प्रथाओं के माध्यम से निगरानी की जाएगी।शुक्र ग्रह पर विजय पताका फहराने व रिसर्च करने मे दुनिया के कई देश लगे हुए है।
मिशन शुक्र जारी- शुक्र ग्रह 1960 में उस समय सुर्खियों में जब वैज्ञानिकों की दिलचस्पी इस ग्रह की ओर गई। अब तक 46 मिशन वहां जा चुके हैं. इसमें अमेरिका, रूस, जापान और यूरोप शामिल हैं. अब चीन भी वहां जाने के लिए कमर कस चुका है और साथ में भारत भी इस ग्रह पर ऑर्बिटर भेजेगा ।
Read also-पुलिस हिरासत में महिला के साथ यौन उत्पीड़न पर नवीन पटनायक ने उठाए गंभीर सवाल
2028 में भारत भेजेगा ऑर्बिट – आपको बता दें कि भारत शुक्र ग्रह पर साल 2028 में इसके ऑर्बिट में अपना यान भेजेगा. शुक्र ग्रह पर ऑर्बिट भेजने में भारत लगभग 1,236 करोड़ (US$150 मिलियन) मंजूर किए गए हैं, जिनमें से ₹ 824 करोड़ (US$99 मिलियन) अंतरिक्ष यान की ओर जाएंगे.ऑर्बिट शुक्र के वातावरण, सौर विकिरण और वायु का अध्ययन करेगा. शुक्र ग्रह पर में कई ऐसे राज छिपे जिसे वैज्ञानिक जानना चाहते है।