PM Modi Visit Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले के पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में पूजा की। उन्होंने पोहरादेवी मंदिर में अर्चना के बाद पारंपरिक ढोल बजाया। उन्होंने पोहरादेवी में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Read Also: Haryana Assembly Elections: सुबह 11 बजे तक हुई 22 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
PM मोदी ने पोहरादेवी में संत रामराव महाराज की समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बंजारा समुदाय की विशाल विरासत का उत्सव मनाया और बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन भी किया। यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुंबई और ठाणे का दौरा करेंगे, जहां वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
32,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास PM मोदी ठाणे में शाम करीब चार बजे करेंगे। मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बाद में प्रधानमंत्री मोदी बीकेसी मेट्रो स्टेशन से आरे जेवीएलआर, मुंबई के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो शाम लगभग छह बजे शुरू होगा। वह सांताक्रूज और बीकेसी के बीच मेट्रो में भी सवारी करेंगे।
Read Also: खराब नींद से बढ़ से सुसाइड अटैम्प्ट के मामले, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा!
PMO के अनुसार, लगभग 9.4 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त (लगभग 20,000 करोड़ रुपये) देंगे। सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली कुल राशि लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपये होगी। प्रधानमंत्री मोदी भी ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की पांचवीं किस्त पेश करेंगे। इसमें लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।