Delhi Fire News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लगने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग लग जाने के संबंध में आज सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद छह दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।अग्निशमन के बचाव अभियान के दौरान घर के अंदर से दो बच्चों को बचा लिया गया।
Read also-प्रेमी शादी से मुकरा तो लड़की ने गुस्से में आकर खुद को लगाई आग
आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू- अधिकारी ने बताया कि घर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी जिस पर दो घंटे में काबू पाया जा सका।उन्होंने कहा, “घर के अंदर से दो शव बरामद किए गए हैं। उन्हें शवगृह में भेज दिया गया है।अधिकारी ने बताया कि बचाए गए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह से शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read also-खरगे और राहुल ने वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि मंदिर में की पूजा-अर्चना
पड़ोसी ने बयां किया दर्द- पड़ोसी शोभित गुप्ता ने कहा सुबह-सुबह मैं पांच बजकर पांच मिनट पर मैं पूजा करने के लिए अपनी बालकनी में आया था, मैं तुरंत देखा मेरे सामने वाले फ्लैट में आग लग रही है, लपटें निकल रहीं थी और आतिशबाजी की तरह बम पटाखे फूट रहे थे। मेने सोचा कि हो सकता है इनके आतिशबाजी की किसी थैली में आग लग गई हो, बच्चे हैं आज कल आतिशबाजी लाते हैं दिवाली का टाइम है लेकिन हम दोनों कह रहे थे कि इनके घर में आग ही लगी थी एसी के अंदर शॉट सर्किट हुआ है बिजली का।
फायर बिग्रेड को किया गया फोन- आग की घटना को देखकर मैं घबरा गया और तुरंत फायर बिग्रेड को फोन करा दो तीन गाड़ियों को फटाफट भेजो कभी कोई नुकसान न हो जाए। आग फैलती हुई ऊपर तक चली गई, जिससे ऊपर वाले फ्लोर पर भी आग चली गई, ऊपर वाले फ्लोर में सब लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकले, फिर भी दो लोग अंदर रह गए, जिनकी मृत्यु हो गई।”