“महाकुंभ में जम्मू कश्मीर के CM और उप-राज्यपाल को न्योता”, मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद!

Prayagraj: "CM and Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir invited to Mahakumbh", more than 40 crore people expected to attend the fair! dehradun News, dehradun Latest news, Political News, Mahakumbh, Uttar Pradesh, Pilgrimage, Cultural Event, Digital, Mahakumbh, Uttar Pradesh, Devotees, Cultural, Environment, #prayagrajkumbh, #kumbhmela, #SacredGathering, #HinduPilgrimage, #spiritualjourney, #holydip, #DivineExperience, #kumbh2021, #PilgrimageDestination, #religiousfestival,

Prayagraj: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार यानी की आज 12 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल को महाकुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी महाकुंभ भेले के लिए न्योता देने जम्मू पहुंचे। Prayagraj: 

Read Also: “केजरीवाल की चिट्ठी ने मचाया बवाल”, BJP पर लगाया वोटरों के नाम हटाने की साजिश का आरोप!

उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को निमंत्रण सौंपा। राज्य के लोगों से भी मेले में आने का अनुरोध किया। हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Read Also: “दरोगा जी की दोहरी जिंदगी” गलत मकसद से की झूठी शादी फिर पत्नी को घर में नहीं दे रहा एंट्री!

उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि कुंभ के विषय में आज हम लोग जम्मू कश्मीर आए हैं। मैं और दानिश अली जी माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर आए हैं और 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में बड़ा धार्मिक कार्यक्रम महाकुंभ के रूप में होने जा रहा है। उसी के लिए निमंत्रण देने के लिए आम जनमानस को भी यहां जम्मू कश्मीर में हम महामहिम उप-राज्यपाल को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण देंगे और मुख्यमंत्री जी से अभी टाइम फिक्स हो जाएगा तो उनको भी निमंत्रण देने का काम करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *