सोने की तस्करी में महिला गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रही थी सोना

Delhi Airport: Woman arrested for gold smuggling, was carrying gold hidden in her private partsdelhi, delhi gold smuggler, delhi gold smuggler women, delhi gold smuggler women arrested, Delhi, woman arrested for smuggling gold, #delhi, #delhincr, #delhiNews, #GoldSmuggling, #smuggling, #DelhiAirport, #airport, #DelhiCrime, #nepali, #DelhiPolice

Delhi Airport: देश की राजधानी दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपने प्राइवेट पार्ट में लगभग 50 लाख का सोना छुपा रखा था। इस बात की जानकारी सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार यानी की आज 17 दिसंबर को एक न्यूज एजेंसी को दी।

Read Also: Politics: एक देश एक चुनाव विधेयक पर जे. पी. नड्डा ने दी ये प्रतिक्रिया, सूबे में गरमाई सियासत

दरअसल, एक 44 साल की महिला रविवार 15 दिसंबर को काठमांडू से दिल्ली आ रही थी तभी उसे वहां शक के संदेह में रोक लिया गया। जिसके बाद उसकी विस्तृत जांच और तलाशी ली गई। जिसके बाद महिला के पास से तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद हुए, जो 770 ग्राम का सोना था, जिसकी कीमत करीबन 50.03 लाख रुपए बताया जा रहा है। यात्री ने तीनों कैप्सूल्स को अपने प्रॉइवेट पार्ट से बाहर निकाला।

Read Also: शीतलहर से कड़ाके की ठंड, श्रीनगर में शून्य से 5.3 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान

यात्री ने अपने बारे में बताया कि वो महाराष्ट्र की रहने वाली है, उसके पुलिस को बताया कि उसके सोना तस्करी के लिए सोने को रासायनिक पेस्ट के रुप में “दुबई से बैंकॉक, नेपाल और नेपाल से दिल्ली” लेकर आ रही थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *