तापसी पन्नू ने शुरू की फिल्म ‘गांधारी’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

Bollywood: Bollywood actress Taapsee Pannu started shooting for the film 'Gandhari', Gandhari,Taapsee Pannu,Taapsee Pannu new film, Gandhari cast, Gandhari writer, Gandhari director, Gandhari producer, Taapsee Pannu movies, Taapsee Pannu upcoming movie, Taapsee Pannu gandhari, gandhari netflix, netflix, bollywood news, #gandhari, #TaapseePannu, #Tapsee, #pannu, #films, #bollywood, #bollywoodmovies, #Netflix, #netflixmovies, #UpcomingMovie,

Gandhari Movie: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बुधवार 18 दिसंबर को घोषणा की कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म “गांधारी” की शूटिंग शुरू कर दी है। 2001 में आई “हसीन दिलरुबा” और इसी साल फरवरी में आया इसके स्कीवल फिर आई हसीन दिलरुबा” में लेखक-निर्माता कनिका ढिल्लों के साथ काम कर चुकी तापसी एक बार फिर गांधारी फिल्म में साथ उनके साथ काम कर रहीं हैं।

Read Also: Politics: विधान चुनाव से पहले AAP का मास्टरस्ट्रोक, बुजुर्गों के लिए लॉन्च की संजीवनी स्कीम

बता दें, कनिका ढिल्लों ने तापसी पन्नू की 2018 में आई ‘मनमर्जियां’ और 2021 में आई ‘रश्मि रॉकेट’ की कहानी भी लिखी है। देवाशीष मखीजा ने गांधारी फिल्म की कहानी लिखी है । मनोज बाजपेयी के साथ “अज्जी” के साथ-साथ “भोंसले” और “जोरम” जैसे फिल्मों के शीर्षक बनाने के लिए जाने जाते हैं। तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कनिका ढिल्लों और देवाशीष मखीजा के साथ सेट की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में ये खबर साझा की।

Read Also: Politics: भीमराव आंबेडकर पर PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सालों तक किया बाबा साहब का अपमान…

तापसी ने लिखा, “है भगवान, मेरा रिक्वेस्ट को स्वीकार करें ताकि मैं अच्छे कर्म करने से कभी घबराऊं नहीं। जब मैं युद्ध में जाऊंगी तो मुझे दुश्मन का कोई डर नहीं होगा और दृढ़ संकल्प के साथ मैं विजयी होऊंगी। ताकि, मैं अपने दिमाग को सिर्फ सिखा सकूं आपकी स्तुति गाओ और जब समय आए तो मुझे युद्ध के मैदान में वीरतापूर्वक लड़ते हुए मरना चाहिए।’ “गांधारी” फिल्म की घोषणा सितंबर में की गई थी। ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो “मां और बच्चे के बीच गहरे बंधन” के बारे में बताती है। ये “दो पत्ती” के बाद कनिका ढिल्लों के बैनर कत्था पिक्चर्स के तहत दूसरा प्रोजेक्ट है। फिल्म दो पत्ती में कृति सेनन और काजोल अहम भूमिका में थीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *