Arvind Kejriwal on BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार 20 दिसंबर को कहा कि जे.पी. नड्डा के पूर्वांचलियों और रोहिंग्या को लेकर दिये गये बयान से साफ है कि बीजेपी साजिश के तहत वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवा रही है।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बताकर उनका वोट काटे जा रहे है।उन्होंने कहा कि दिल्ली का अधिकांश पूर्वांचल समाज एएपी का वोटर है, इसलिए वोटर लिस्ट से नाम काटा जा रहा है।
Read also- Politics: यूपी में गरमाई सियासत, सपा सांसद के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अरविंद केजरीवाल ने किया ये दावा- जे.पी. नड्डा जी ने कबूल किया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पूर्वाचल समाज के रोहिंग्या के बांग्लादेशी के नाम कटवा रहे हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और ये एक पूरे पूर्वाचल समाज के खिलाफ साजिश है, एक तरफ उनको कहा जा रहा है कि वो रोहिंग्या है, यूपी और बिहार से आए दिल्ली के अंदर बसे हुए लोग जिन्होंने जो 30, 30, 40, 40 साल से दिल्ली में रहकर और दिल्ली को बनाने का काम कर रहे हैं उनको रोहिंग्या कैसे कहा जा सकता है, उनको बांग्लादेशी कैसे कहा जा सकता है।
Read also- Karnataka: कांग्रेस ने खोला सी.टी. रवि के खिलाफ मोर्चा, मंत्री लक्ष्मी ने पर दिया विवादित बयान
बीजेपी पर दिया बड़ा बयान – उनके नाम कटवा के एक तरह उनकी नागरिकता छिनी जा रही है। भारत में रहने का अधिकार छिनना जा रहा है और दूसरी तरफ हम सब जानते हैं कि सब वोटर कार्ड की वजह से बहुत सारी सरकारी सुविधाएं मिलती हैं। वो सारी सरकारी सुविधाएं भी छिनी जा रही हैं और ये क्यों किया जा रहा है ये एक सोची समझी बहुत घिनौनी साजिश के तहत बीजेपी कर रही है। क्योंकि दिल्ली का अधिकांश पूर्वाचल समाज आम आदमी पार्टी का वोटर है। इसीलिए बीजेपी ने साजिश रची है कि दिल्ली के पूर्वाचल के जितने वोट हैं पूरी तरह से कटवा दिए जाए।”
(SOURCE PTI)