संभल में मिली प्राचीन बावड़ी, खुदाई का काम जारी

Uttar Pradesh: Ancient stepwell found in Sambhal, excavation work continues, UP News, SAMBHAL NEWS, Ancient Temple Discovered, Sambhal Ancient Temple Discovered, Banke Bihari Temple Sambhal, Chandausi Excavation, Sambhal 2010 Vandalism, Sambhal Historical Mandir Discovered, Sambhal Vandalism Case, Ancient well found in Sambhal, Sambhal Temple News, Sambhal News Today, UP News Today, #UPNews, #upnewstoday, #sambhalnews, #ancienthistory, #UttarPradesh, #UPNews, #UPPolice

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार 22 दिसंबर को प्रशासन के उत्खनन अभियान के दौरान एक प्राचीन बावड़ी मिली। इसकी खोज चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में हुई थी। तीन मंजिला बावड़ी के किनारे चार कमरे मिले। जिला मजिस्ट्रेट की मिली शिकायत के आधार पर खुदाई का आदेश दिया गया था। चंदौसी में मिली ये बावड़ी काफी पुरानी है। दावा किया गया है कि ये बावड़ी 1857 की है।

Read Also: मंगोलपुरी में किसानों ने की महापंचायत, समस्याओं के समाधान के लिए की मांग

माना जा रहा है कि 2010 के मई महीने में संभल के लक्ष्मणगंज में स्थित प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में धर्म विशेष के लोगों ने तोड़फोड़ की थी। यह तोड़फोड़ ऐसी थी कि आज भी 14 साल बाद भी उसके निशान हैं। मंदिर में गौरी पट्टा है, लेकिन उस पर शिवलिंग नहीं है। यहां पर कई टाइल्स पर भगवान के चित्र टूट गए हैं। माना जाता है कि ये चित्र 14 साल पहले पत्थरों से तोड़ दिए गए थे। Uttar Pradesh:

Read Also: अंबानी परिवार ने की शानदार पार्टी, बॉलीवुड की कई हस्तियां हुईं शामिल

बता दें, इस खुदाई के दौरान बांके बिहारी मंदिर और बावड़ी मिली है। शिकायत पर ही इस खुदाई कौशल का उपयोग किया जा रहा है। हाल ही में संभल के खग्गू सराय क्षेत्र में एक प्राचीन कार्तिकेय मंदिर मिला। मंदिर के कपाट 46 साल बाद खोले गए। बीते 14 दिसंबर को डीएम और एसपी ने प्राचीन कार्तिकेय मंदिर को बंद कर दिया। अब इस मंदिर पर बहुत से लोग आते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *