अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, नोबेल पुरस्कार से किया गया था सम्मानित

America: America's 39th President Jimmy Carter passes away, was honored with Nobel Prize, Breaking news,Death News,Jimmy carter,US,World News In HIndi, Jimmy Carter passes away at 100,Jimmy Carter Nobel Peace Prize in 2002,Jimmy Carter Death,Jimmy Carter president from 1977 to 1981,39th president of the United States,, #BreakingNews, #JimmyCarter, #america, #usa, #PresidentoftheUnitedStates

America: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित और अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार 29 दिसंबर को निधन हो गया। वे 100 साल के थे। कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं।

Read Also: 2025 में कैसे रखें मेंटल हेल्थ का ध्यान? इन टिप्स को अपनाकर बनाएं नए साल को बेहतर…

कार्टर ने ‘वाटरगेट’ घोटाले और वियतनाम युद्ध के बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था। वह 1977 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे। ‘कार्टर सेंटर’ ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का रविवार को निधन हो गया। वह एक साल से अधिक समय से जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में अपने आवास में चिकित्सकीय देखरेख में थे। कार्टर की पत्नी रोजलिन का नवंबर 2023 में निधन हो गया था। वह 96 वर्ष की थीं।
व्यवसायी, नौसेना अधिकारी, नेता, वार्ताकार, लेखक एवं मानवतावादी कार्टर ने एक ऐसा मार्ग बनाया जो आज भी राजनैतिक मान्यताओं को चुनौती देता है और वह अमेरिका के सर्वोच्च पद तक पहुंचने वाले 45 लोगों में से एक बने।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *