Tamil Nadu News : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट केमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिससे कई रूम पूरी तरह से ध्वस्त हो गए.अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस फैक्ट्री के 35 कमरों में 80 से अधिक मजदूर काम करते हैं.Tamil Nadu News
Read also-जहरीला कचरा जलाने के विरोध में धार में प्रदर्शन मंदा हुआ,सामान्य होने लगे हालात
अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। इस फैक्ट्री के 35 कमरों में 80 से अधिक मजदूर काम करते हैं।पटाखा बनाने वाली ये फैक्ट्री बालाजी नामक व्यक्ति चलाता है। ये घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम चल रहा था और कर्मचारी अपने नियमित काम पर लगे हुए थे।
Read also-कुछ लोग जाति की राजनीति के नाम पर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे- PM Modi
विरुधुनगर जिले में कुछ समय पहले भी पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट के कई मामले सामने आया है.मई 2024 में विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में सेंगामालापट्टी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए हादसे में पांच महिलाओं सहित नौ मजदूरों की मौत गई थी. उस विस्फोट में पटाखे रखने वाले सात कमरे जलकर खाक हो गए थे.