Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में होटल व्यवसायी, शहर में 25 और 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से पहले कमरों के किराए में बढ़ोतरी देख रहे हैं।
Read Also: जबलपुर में बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 2 लोगों को मिली नई जिंदगी
बता दें, बैंड और उसके दल की मेजबानी करने वाला हयात रीजेंसी होटल एक कमरे का एक रात के लिए 20,000 से 75,000 रुपये चार्ज कर रहा है।इसमें एक लाख रुपये तक के सुइट भी मौजूद हैं। होटल ने रॉक बैंड के पूरे दल के लिए 175 कमरे बुक किए हैं। कॉन्सर्ट से जुड़े लोगों को लजीज खाने का अनुभव कराने के लिए हयात रीजेंसी ऐसे पकवान तैयार कर रहा है, जिनमें स्थानीय व्यंजनों की झलक है।
Read Also: कुंभ के वर्चुअल दर्शन लोगों को आ रहे बेहद पसंद
होटल में ठहरने के दौरान रॉक बैंड के सदस्यों को सात कोर्स वाला गुजराती भोजन परोसा जाएगा। ब्रिटिश रॉक बैंड अपने ‘म्यूजिक ऑफ द ग्लोबल स्फीयर्स टूर’ के हिस्से के रूप में भारत में प्रदर्शन कर रहा है।इससे पहले उन्होंने मुंबई में धूम मचाया था।
