Jagjit Singh Dallewal: किसान नेताओं ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी पिछले 72 दिनों से सिर्फ जल ग्रहण कर के अपने शरीर के ऊपर कष्ट झेल रहे हैं ताकि खेती-जमीन एवम किसानों की अगली पीढ़ी को बचाया जा सके, किसानों की भावना है कि उन्हीं खेतों का पवित्र जल Jagjit Singh Dallewal जी ग्रहण करें जिन्हें बचाने के लिए वो सत्याग्रह कर रहे हैं।
Read Also: झज्जर के लघु सचिवालय में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
इसके साथ ही आपको बता दें कि किसान नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ जल नहीं है बल्कि उन हजारों किसानों की भावना है जिन्हें यह महसूस होता है कि MSP गारंटी कानून बनवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन – 2 में सहयोग करना जरूरी है। इसी तरह 6, 8 एवम 10 फरवरी को हरियाणा के किसानों के बड़े जत्थे जल लेकर दातासिंहवाला-खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे।
Read Also: चरखी दादरी से प्रयागराज के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू
साथ ही किसान नेताओं ने सभी किसानों से अपील करी कि मोर्चे के 1 साल पूरा होने पर 11 फरवरी को रत्नपुरा, 12 फरवरी को दाता सिंह वाला-खनौरी एवं 13 फरवरी को शम्भू मोर्चे पर आयोजित महापंचायतों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
