Haryana News: हरियाणा सरकार की तरफ से एक बड़ी घोषणा का ऐलान किया गया है। प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह घोषणा एक अच्छी खबर है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य के हर जिले से कुंभ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। 6 फरवरी को CM नायब सैनी भी कैबिनेट के साथ कुंभ में स्नान करने जाएंगे।
प्रदेश के हर जिले से एक बस प्रतिदिन चलेगी और कुल 22 बसें रोजाना कुंभ के लिए चलाई जाएगी। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि परिवहन विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले से प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे कुंभ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। इस दौरान CM नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सचिवालय से पत्रकारों की बस को कुंभ के लिए रवाना किया।
Read Also: अश्विनी वैष्णव: चंद्रयान-3 की तरह AI की लागत भी कम कर सकता है भारत
अनिल विज ने कि हर जिले से एक बस कुंभ लिए संचालित की जाएगी और यह बस सेवा हर जिले से प्रतिदिन चलेंगीं। यह बस सेवा 5 फरवरी से शुरू होगी। इस प्रकार से हरियाणा रोडवेज की 22 बसें रोजाना कुंभ के लिए संचालित होंगी। अनिल विज ने यह भी बताया कि 8 तारीख को ही हरियाणा के भी चुनावी नतीजे आए थे और इन नतीजों की तरह ही दिल्ली के नतीजे भी होंगे। इसू तरह दिल्ली में भी BJP की जीत का झंडा लहराएगा। AAP को कोई वोट नहीं देगा और भाजपा पूर्ण रूप से सरकार बनाएगी।
बस का संचालन करने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ से आदेश दिए गए हैं। रोडवेज ने इसके लिए चालक परिचालक की ड्यूटी भी लगा दी है। बस का संचालन होने पर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर नहीं भटकना होगा। इससे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
Read Also: एएपी नेता सोमनाथ भारती: एग्जिट पोल मैनेज्ड मामला है, भरोसेमंद नहीं
बता दें कि सिरसा से पहले प्रयागराज के लिए एक ही साप्ताहिक रेल की सुविधा है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अन्य रेल में सवार होकर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा था।
कुंभ मेले के लिए हिसार से स्पेशल बसें चलाई जाएगी। इसके लिए मुख्यालय की ओर से निर्देश मिले हैं। बस के परमिट संबंधी दस्तावेजों की प्रक्रिया को पूरा करके बस को चलाया जाएगा। रोडवेज अधिकारियों की ओर से बस का संचालन बुधवार दोपहर एक बजे से करने की बात कहीं जा रही है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

