Happy Propose Day 2025: 7 फरवरी को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे है और वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे का दिन बेहद ही खास होता है. इस दिन लोग आपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने दिल में छिपी बात भी कह देते हैं. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति किसी को प्यार करता है तो इस दिन अपने प्यार को छिपाना काफी मुश्किल हो जाता है. आपको बता दें कि ये दिन मोहब्बत के इजहार को समर्पित होता है. अगर आप भी किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं लेकिन आज तक अपने प्यार का इजहार नहीं किया है तो ये आपके लिए अपने प्यार को इजहार करने का सुनहरा मौका है. इसके लिए आज का दिन यानी प्रपोज डे से अच्छा कोई और दिन हो ही नहीं सकता है।
Read also – Kalkaji Election Result 2025: कालकाजी सीट पर कौन मारेगा बाजी, काउंटिंग में CM आतिशी आगे या रमेश बिधूड़ी
आपको बता दें, प्रपोज डे पर अपनी मोहब्बत का इजहार करने के लिए लोग कुछ खास शब्दों का सहारा भी लेते हैं. क्योंकि ये तरीका थोड़ा अलग होता है और अच्छा भी लगता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए रोमांटिक शायरी या कोट्स का सहारा लेते हैं. आपको भी अगर इजहार-ए- मोहब्बत को खास बनाना है तो आप यहां से प्रपोज डे स्पेशल मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर, HD Photos, स्टीकर्स, GIF देख सकते हैं। इन्हें आप अपने पार्टनर, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या हस्बैंड या वाइफ को भेज सकते हैं, जिससे वो आपके प्यार को आसानी से समझ सकें।
1 Happy Propose Day My Love
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं
जब तक है मेरी जिंदगी
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !
हैप्पी प्रपोज डे डियर !
2. Happy Propose Day Jaan
मैं सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूं,
एक तो मेरी मां जिन्होंने मुझे जन्म दिया,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।
3. Romantic Shayari For Girlfriend
हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं!
हैप्पी प्रपोज डे डियर !
4 Romantic Wishes For Proposal Day 2025
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
5 Romantic Shayari For boyfriend
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है?