Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार के दोपहर के भोजन में ‘‘बीफ बिरयानी’’ परोसने के लिए जारी नोटिस सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया।मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है। दो अधिकृत व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर जारी नोटिस में कहा गया कि ‘‘रविवार के दोपहर के भोजन के मेनू में बदलाव किया गया है और मांग के अनुसार चिकन बिरयानी की बजाय बीफ बिरयानी परोसी जाएगी।’
Read also-पति सैफ पर हमले के कुछ हफ्ते बाद अभिनेत्री करीना कपूर खान ने किया इमोशनल पोस्ट
नोटिस वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में विवाद खड़ा हो गया, हालांकि बाद में एएमयू प्रशासन ने साफ किया कि नोटिस में “टाइपिंग की गलती” है और आश्वासन दिया कि जिम्मेदार व्यक्तियों को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।विवाद तब शुरू हुआ जब सर शाह सुलेमान हॉल के छात्रों को ये नोटिस मिला, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।शुरू में, एएमयू प्रशासन ने कोई बयान देने से परहेज किया।हालांकि, बाद में उसने खुद को इस मामले से अलग कर लिया और इसे अनजाने में हुई एक गलती बताया।बीजेपी नेता और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. निशित शर्मा ने मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये की आलोचना की।
Read also-सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, दो सुरक्षाकर्मियों ने गंवाई जान
निशित शर्मा, बीजेपी नेता और एएमयू के पूर्व छात्र: देखिए प्रशासन में जो रोल देखा जा रहा है। एक लेटर कल सर्कुलेट हुआ कि सर शाह सुलेमान जो हॉल है, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय का उसमें डाइनिंग है उसमें बीफ बिरयानी परोसी जाएगी और एक तरह से उसका प्रचार किया गया ऐसे चिपकाया गया जगह-जगह, एक नोटिस बनाकर के। जिसमें सीनियर फूड की जिम्मेदारी होती है उसके साइन थे। इस तरह के कार्यों से संकेत मिलता है कि प्रशासन कट्टरपंथी तत्वों को प्रोत्साहित कर रहा है।
प्रोफेसर विभा शर्मा, एमआईसी, जनसंपर्क विभाग एएमयू: देखिए ये जानकारी में आया था। सुलेमान हॉल है यहां पर एक नोटिस ईशू किया गया था, फूड और मेन्यू से जुड़ा। जब उस नोटिस को देखा गया तो टाइपिंग में एरर था। फोरन इस नोटिस को वापिस ले लिया गया।दूसरी बात ये है कि उस नोटिस में किसी के साइन नहीं थे। तो हो सकता है कि इस नोटिस के ऑथरिटी का कुछ पता नहीं है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
