Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट आए दिन चर्चाओं में रहता हैं. ये शो में कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज में भी रहा हैं. इस शो में बड़े- बड़े यूट्यूबर और स्टार्स आते हैं आपको बता दें कि शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया जैसे स्टार्स नजर आए हैं. इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसा सवाल कर लिया.और इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. और लोग सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की जमकर आलोचनाएं कर रहे हैं. और साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया को यूजर्स खूब ट्रोल कर रहे हैं.
Read als0 – ग्रीन टी पीने का सही समय, जानिए कब पीने से मिलेंगे सबसे ज्यादा फायदे…
आपको बता दें कि रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा कि ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. गुस्से से बोला कि ये क्या सवाल है. फिर क्या रणवीर की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई हुई है और साथ ही यूट्यूब पर कई क्रिएटर ने उनकी आलोचना करते हुए वीडियोज बनाए हैं. वहीं X पर भी रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं.
Read also – Ajab Gajab News : खाना पकाते समय जल गया अंगूठा,शख्स को गंवाने पड़े दोनों पैर
शो के इस एपिसोड को देख लोग तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर्स मे लिखा कि ये सवाल जो तुम पूछ रहे हो वो सवाल अपने पापा से पूछना या फिर अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए बोलना. शर्म आनी चाहिए. हमारे दिल में जो भी आपके लिए था वो सब आपने खो दिया. मुझे लगा था कि जिसे मैंने सब्सक्राइब किया है वो अच्छा इंसान है लेकिन ये तो खराब निकल गया.तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल कॉमेडी गाली अश्लीलता और मजाक उड़ाने पर आ गई है. कई यूजर्स ने उन्हें कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे सवाल के लिए. कुछ यूजर्स ने उन्हें बायकॉट करने की मांग की है और उनके पॉडकास्ट न देखने के लिए कहा.