रायपुर(नीरज तिवारी): छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर दिनों-दिन तेज होता जा रहा है, प्रदेश में अब तक 90917 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, अब जल्द ही यह आंकड़ा 1 लाख पहुँच जाएगा।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में 958 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं, प्रदेश में एक दिन में कुल 2,736 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,437 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में कुल 38,198 एक्टिव मरीज़ों का इलाज जारी है।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 958452 जांच किया गया है, जिसमें अब तक 90917 मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 52001 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 38198 मरीज सक्रिय हैं।
रायपुर से 958, दुर्ग से 418, रायगढ़ से 197, बलौदाबाजार से 125, महासमुंद से 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर-चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 5, कबीरधाम से 4, कोरिया से 1, अन्य राज्य से 2 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।
डेथ रिपोर्ट्स में कुल 28 डेथ्स की जानकारी प्राप्त हुई है, इनमें से 15 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगरी की हैं, को-मॉर्बिडिटी केटेगेरी में हाईपरटेन्शन, डायबीटिज, पिट्यूटरी ट्यूमर, पोर्टल हायपरटेन्शन, कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज, आर्टरी कम्प्रेशन, रोड एक्सीडेन्ट से ब्रेनहेमरेज, हाइपोथायराइडिज्म, जैसी बीमारियाँ शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है।
कोविड केटेगेरी की कुल डेथ्स 13 हैं। कुल डेथ्स में से 4 डेथ्स जिनमें मृत अवस्था में मरीज को लाया गया था, 2 को-मॉर्बिड तथा 2 कोविड केटेगेरी की थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
