Delhi Railway Station Stampede: बिहार CM नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ पर शोक जताया और जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की।
Read Also: Female Eye Twiching: जानें महिलाओं में किस आंख का फड़फड़ाना माना जाता है शुभ ?
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। वे इस घटना में बिहार के लोगों की मौत से बहुत दुखी हैं। उन्होंने (नीतीश) मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।’’
Read Also: दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर गीता प्रेस बुक स्टॉल के मालिक ने बताई आंखों देखी, कैसे मची भगदड़ ?
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना दिल दहला देने वाली है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
