West Bengal News: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात करके महाकुंभ को ‘मत्युकुंभ’ कहने से संबंधित बयान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई।
साथ ही इस टिप्पणी को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटाने का अनुरोध भी किया गया।मंगलवार को बनर्जी ने भगदड़ के दौरान हुईं मृत्यु को लेकर महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहा था और आरोप लगाया था कि अधिकारी मृतकों की सही संख्या नहीं बता रहे हैं।
Read also-दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट मंत्रियों को विभाग किए आवंटित
ममता बनर्जी के बयान की व्यापक रूप से आलोचना हुई।बैठक के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के बयान की कड़ी निंदा की और इसे सनातन धर्म का अपमान बताया। उन्होंने मांग की कि इस टिप्पणी को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया जाए।सोमवार को शुभेंदु अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल, बंकिम घोष और विश्वनाथ करक को 30 दिन के लिए या सत्र के अंत तक के लिए निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि वे सदन के आसन के सामने आ गए थे और उन्होंने कामकाज से संबंधित कागजात फाड़कर फेंक दिए थे।
Read also-दिल्ली में आज से ‘रेखा सरकार, शपथ लेकर बोली- मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
