Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा। जैसे-जैसे महाकुंभ समापन की ओर बढ़ रहा है, आस्था की लहर भी तेज होती जा रही है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। Mahakumbh 2025:
Read Also: काश पटेल ने श्रीमद्भागवत गीता पर हाथ रखकर FBI डायरेक्टर पद की ली शपथ
बता दें, महाकुंभ में शनिवार यानी की आज 22 फरवरी की सुबह भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन लगातार मुस्तैद है। रेलवे विभाग भी यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की लगातार भारी भीड़ रहती है। आधिकारिक बयान के मुताबिक शुक्रवार तक करीब 59 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर डुबकी लगा चुके हैं।
Read Also: फिरोजाबाद में गोहत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक रोजाना करीब एक करोड़ श्रद्धालु दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में पहुंच रहे हैं। भव्य आयोजन में सनातन धर्म के अलग-अलग संप्रदायों के साधु-संतों के साथ दुनिया भर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, भूटान के राजा, विदेशी राजनयिकों, प्रमुख उद्योगपतियों और मशहूर फिल्मी हस्तियों समेत कई नामचीन लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter