AI आधारित स्वच्छता अभियान, कूड़े की निगरानी के लिए लगाए गए CCTV

#Gujarat #Surat, #AI, #CleanlinessCampaign, #WasteManagement, #CCTV, #SmartCity ,#Sustainability, #Innovation, #CommunityCleanliness,

Gujarat News : गुजरात का सूरत  देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में पहले नंबर पर है। अब सफाई अभियान पर एआई तकनीक के जरिये निगरानी रखी जा रही है। ऐसा करने वाला ये देश का पहला शहर है।सूरत में अगर कोई सार्वजनिक जगह पर कूड़ा फेंकता है, तो एआई के जरिये उसका फौरन पता लग जाएगा और कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिन जगहों पर अक्सर कचरा फेंका जाता है, वहां ज्यादा कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि कचरा फेंकने वालों को तुरंत पकड़ा जा सके.Gujarat News 

Read also- बीकानेर में दो दिवसीय बाल महोत्सव ‘अजू गूजा’ का आयोजन, मस्ती भरे माहौल में बच्चों को सिखाए जा रहे नए हुनर

सूरत नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को ज्यादा सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वालों को पकड़ने के लिए एआई आधारित स्वचालित प्रणाली शुरू की है।नई तकनीकी प्रणाली सूरत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ी है। यहां 3000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगातार शहर की सफाई पर नजर रखते हैं।

Read also- छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

जैसे ही एआई को पता चलता है कि कूड़ा कहां है, तो वे नगर निगम की टीम को ऑटोमैटिक अलर्ट भेजता है। जहां भी कूड़ा होता है, वहां तुरंत सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराई जाती है।अगर कोई शख्स कचरा फेंक रहा है, तो एआई उसे भी पहचान लेता है और जुर्माने के लिए रिपोर्ट तैयार करता है।अब तक एआई के जरिये 2100 से ज्यादा जगहों पर कूड़ा डंपों की पहचान की गई है, 700 लोगों की पहचान की गई है और 51,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *