Crime News: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक निजी कार से 35 लाख रुपये जब्त किए जाने के बाद एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये एक हफ्ते के अंदर पंजाब की सीमा से सटे जिले में कार से नकदी की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 18 फरवरी को लखनपुर में एक कार के अंदर से 3.36 करोड़ रुपये जब्त किए जाने के बाद कश्मीर के दो युवकों को हिरासत में लिया गया था। Crime News:
Read Also: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर सस्पेंस कायम, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टाली सुनवाई
अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामले में पुलिस ने जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर बागथली गांव में दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर्ड एक कार को रोका और उसमें से लाखों रुपये भरा एक बैग जब्त किया। अधिकारी के मुताबिक बैग से 35 लाख आठ हजार आठ सौ रुपये बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया, जबकि कार में बैठे दूसरे शख्स को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter