दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,827 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,64,450 हो गई है।
आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3,827 नए मामले सामने आए और 24 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 4061 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,64,450 हो गई है। जिसमें से 2,28,436 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 5,147 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में इस समय कोरोना के 30,867 एक्टिव केस हैं। जिसमें 18,096 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59,134 टेस्ट किए गए हैं जिनमें 11,797 आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 47, 337 है। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2,124 हो गई है।
इसके दूसरी ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर बीमारी का डबल अटैक हुआ है। वह कोरोना के साथ डेंगू की भी मार झेल रहे हैं। साकेत के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है। प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब उनकी हालत में सुधार है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
