जम्मू कश्मीर के रियासी में वाहन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, आठ घायल

Jammu and Kashmir:

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। ये हादसा रियासी जिले के गंगोडे क्षेत्र के निकट उस समय हुआ जब टैम्पो ट्रैवलर के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे वो गहरी खाई में लुढ़क गई।

Read also-MP Politics: कांग्रेस विधायक रजनीश ठाकुर का प्रशासन पर फूटा गुस्सा, गेहूं की बालियां दिखाकर जताया रोष

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। आठ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read also-Sports News: पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल बोले- मेरा सपना टेबल टेनिस के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाना है

रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा, “वाहन जम्मू से माहौर जा रहा था। ये गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। आठ घायलों में से छह को जम्मू भेज दिया गया
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *