ग्वालियर के अस्पताल में लगी आग, मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट

Madhya Pradesh: Fire breaks out in Gwalior hospital, patients shifted to another hospital, gwalior-general,mp news, Gwalior news, Kamla Raja Hospital, mp fire, Gwalior fire, Fire breaks, Madhya Pradesh news

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में ग्वालियर शहर स्थित एक सरकारी अस्पताल में शनिवार 15 मार्च की रात आग लग गई, जिसके बाद 190 से ज्यादा मरीजों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी साझा की है।

Read Also: स्किन के लिए वरदान हैं विटामिन E के कैप्सूल्स! जानें इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके

अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ग्वालियर की डीएम रुचिका चौहान ने बताया कि आग रात करीब एक बजे कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) के ‘एयर-कंडीशनर’ में लगी। ये अस्पताल गजरा राजा मेडिकल कॉलेज का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि आईसीयू से 13 मरीजों सहित 190 से ज्यादा मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

चौहान ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने आईसीयू में भर्ती मरीजों को खिड़कियां तोड़कर तत्काल बाहर निकाला और उन्हें ‘सुपर स्पेशलिटी’ अस्पताल में भर्ती कराया। डीएम ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू और अन्य वार्ड में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट है।

Read Also: डिप्रेशन के खतरे को बढ़ा सकती हैं ये अस्वस्थ आदतें, अभी हो जाएं सतर्क वरना…

अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और ‘वार्ड बॉय’ ने मरीजों को तुरंत बाहर निकाला और ग्वालियर नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने बाद में आग पर काबू पा लिया। विज्ञप्ति में बताया गया कि आईसीयू से 13 मरीजों और अस्पताल के अन्य वार्ड से लगभग 180 मरीजों को निकालकर मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल में एक मरीज की देखरेख के लिए मौजूद उसके रिश्तेदार ने कहा कि आग लगने से अस्पताल परिसर धुएं से भर गया। वहां मौजूद कर्मियों ने सभी मरीजों को तुरंत स्थानांतरित करना शुरू कर दिया। उस समय कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिलहाल हमारा मरीज ठीक है और उसे नई जगह पर ले जाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *