नौकरी के बदले जमीन घोटाला- पूछताछ के लिए पटना में ED दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी

Land for Job Scam: Land for job scam - Rabri Devi reached ED office in Patna for questioning, Patna-City-Politics, Lalu Prasad Yadav, Land for Job Scheme, Money Laundering Case, Ad Lalu Yadav, Bihar News

Land for Job Scam: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार यानी की आज 18 मार्च को पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचीं। सूत्रों ने ये जानकारी दी।

Read Also: इस गर्मी कोल्ड ड्रिंक से बना लें दूरी… शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पीएं ये ड्रिंक्स, गर्मी से मिलेगी राहत!

बता दें, राबड़ी के ईडी दफ्तर पहुंचने के दौरान उनकी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। ईडी दफ्तर के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित पार्टी के कई नेता और विधायक भी ईडी दफ्तर के बाहर पहुंच गए हैं। शक्ति सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है और उनकी छवि धूमिल करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है।

Read Also: लालू प्रसाद और उनके परिवार को ED का समन, लैंड फॉर जॉब का है मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौकरी के बदले जमीन मामले में मंगलवार 18 मार्च को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की जा सकती है। लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए 19 मार्च को तलब किया गया है। इसी मामले में उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पिछले साल ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ इस मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *