पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान का हुआ अंतिम संस्कार, योग गुरु बाबा रामदेव भी हुए शामिल

Odisha: Former Union Minister Debendra Pradhan's last rites performed, Yoga Guru Baba Ramdev also attended, Debendra Pradhan dies, Debendra Pradhan , Dr Debendra Pradhan, Ex Union minister Debendra Pradhan, President Murmu,PM Modi, Dharmendra Pradhan Father Dies, Odisha, BJP

Odisha: पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का मंगलवार यानी की आज 18 मार्च को ओडिशा के पुरी में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे।  Odisha

Read Also: नौकरी के बदले जमीन घोटाला- पूछताछ के लिए पटना में ED दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी

बता दें, योग गुरु बाबा रामदेव भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता देबेंद्र प्रधान का सोमवार 17 मार्च को निधन हो गया था। वह 84 वर्ष के थे। उनके पुत्र धर्मेन्द्र प्रधान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री हैं।

Read Also: इस गर्मी कोल्ड ड्रिंक से बना लें दूरी… शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पीएं ये ड्रिंक्स, गर्मी से मिलेगी राहत!

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि निश्चित रूप से मैं बोलूंगा कि डॉ. देबेंद्र प्रधान ओडिशा के जो संगठन में भार्तीय जनता पार्टी को आगे ले जाने में और राज्य के सभापति के नाते बहुत काम किए हैं। इसी आधार पर निश्चित रूप से आज देखिए जो संगठन बनाने में उनका जो स्वतंत्रता था और वो ग्रासरूट में जाते हुए जो काम कर रहे थे। इसी आधार पर आज भार्तीय जनता पार्टी कितनी बड़ी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *